-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chaandanee muskuraaye le chalen, le chalen Movie:My Brother Nikhil Singer:Sunidhi Chauhan, Shaan Music:Vivek Phillip Lyricist:Amitabh Verma
सुनिधि/शान:
चाँदनी मुस्कुराये जब हवा कुछ कहे
समझो मेरी सदायें हैं तेरे साथ में
जो घना हो फ़िज़ा में अँधेरा
लाएँगे हम सवेरे तेरे लिये
ले चलें, ले चलें, यादों के ये क़ाफ़िले
जाएँगे हम जहाँ, ये ज़मीं आसमाँ मिले
नर्म बूँदों की रिमझिम पहली बारिश के दिन
दोपहर गर्मियों की शामें वो सर्द सी
रुत कोई कोई मौसम कोई घड़ी
साथ में हमको हरदम तुम पाओगे
ले चलें ले चलें ...
सुनिधि:
रोशनी के ये साये छूके जाएँ तुझे
समझो मेरी सदायें हैं तेरे साथ में
जो घना हो फ़िज़ा में अँधेरा
लाएँगे हम सवेरे तेरे लिये
ले चलें ले चलें ...
शान:
आहटें धीमी-धीमी तेरी आवाज़ की
छोटी-छोटी सी बातें वो शरारत भरी
उन पलों उन लम्हों की जादूगरी
हो, आज भी है संजोये दिल में मेरे
ले चलें, ले चलें यादों के ये क़ाफ़िले
जाएँगे हम जहाँ ये ज़मीं आसमाँ मिले