-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chaandee kee daal par sone kaa mor Movie:Hello Brother Singer:Chorus, Alka Yagnik, Salman Khan Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma
रानी देख राजा ये मटकी एक पटकी में तोड़ता है
घेऊन टाक घेऊन टाक
चाँदी की डाल पर सोने का मोर सोने का मोर
ताक झांक ताक करे नीचे का चोर
घेऊन टाक
चोर बने मोर मेरे दिल का है वो चितचोर
चाँदी की डाल ...
मौसम बड़ा बेईमान है दिल ये मेरा परेशान है
समझाऊं कैसे ये दिल है दीवाना
बस में नहीं दिल का ये आना जाना
होती है जालिम ये दिल की लगी
जा रे जा दीवाने जा ऐसे बात ना बढ़ा
आया है लेकर ये टोली कहीं से
किस्सा सुना होगा तुमने किसी से
चोरों को भी पड़ जाते हैं मोर
घेऊन टाक
चाँदी की डाल ...
मटकी दिखा तू तोड़ के या दौड़ जा गली छोड़ के
आए गए तुझसे कितने टपोरी
मटकी अभी तक है ये कोरी कोरी
पीछे हटा ले अपने कदम
तेरी मटकी तोड़ेंगे ऐसे हम न छोड़ेंगे
मौसम जवानी के ना बीत जाएं
किस्सा सुनो एक हम भी सुनाएं
चोरों के घर भी आते हैं चोर
घेऊन टाक
चाँदी की डाल ...