-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chaaron taraf machee traahimaam Movie:Mumbai Se Aaya Mera Dost Singer:Sonu Nigam, Mahalaxmi Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
ताका धिना ताक धिना ता
आ आ आ आ आ ओ
आ हो ओ हो ओ
चारों तरफ़ मची त्राहिमाम
जब पापियों की बढ़ जाए तृष्णा
तब धर्म को बचाने चला
नए रूप में आ जाए कृष्णा
ओम ओम ओम ओम ओम
ओम नमः शिवाय
कृष्णा ओ कृष्णा
ओम ओम ओम ओम ओम
ओम नमः शिवाय
सो : जीतेंगे बाज़ी हम हिम्मत ना होगी कम -२
म : दिल में है इक अगन मन में है इक लगन
दो : हमने ली है क़सम
ओम ओम ओम ओम ओम
ओम नमः शिवाय
कृष्णा ओ कृष्णा
ताका धिना धिना ता
ता दा ता दा
ताका धिना धिना ता
सो : हमने किया फ़ैसला हारेंगे ना हौसला
ख़तरे में ये जान हो कोई भी तूफ़ान हो
कोई समय हो कोई नक्षत्र ले के चलें ये हाथों के अस्त्र
कर देंगे अपने दुश्मन को पस्त होंगे किसी से हम न पस्त
ओम ओम ओम ओम ओम
ओम नमः शिवाय
कृष्णा ओ कृष्णा
सो : जीतेंगे बाज़ी हम हिम्मत ना होगी कम -२
म : दिल में है इक अगन मन में है इक लगन
दो : हमने ली है क़सम
चारों तरफ़ मची त्राहिमाम
जब पापियों की बढ़ जाए तृष्णा
तब धर्म को बचाने चला
नए रूप में आ जाए कृष्णा
ओम ओम ओम ओम ओम
ओम नमः शिवाय
कोई समय हो कोई नक्षत्र ले के चलें ये हाथों के अस्त्र
कर देंगे अपने दुश्मन को पस्त होंगे किसी से हम न पस्त
कृष्णा ओ कृष्णा
ओम ओम ओम ओम ओम
ओम नमः शिवाय