chaaron taraf noor-un-alaa ye barq-e-tajallee

Title:chaaron taraf noor-un-alaa ye barq-e-tajallee Movie:Meenaxi - Tale of 3 Cities Singer:Murthuza Khan, Kadar Khan Music:A R Rahman Lyricist:M F Husain

English Text
देवलिपि




चारों तरफ़
चारों तरफ़
चारों तरफ़
नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर
नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर

ये बर्क़-ए-तजल्ली अंधेरों को चीरती -२
यहाँ भी तू वहाँ भी तू
ये रोशनी क्या रोशनी

तेरे सिवा कोई है के पूछूँ -२
अंधेरों से पूछा तो चुप हो गये चुप हो गये
उजालों से पूछा तो शरमा गये शरमा गये
परिंदों से पूछा
परिंदों से पूछा कहाँ परवाज़ है
ख़ामोशी से पूछा कहाँ आवाज़ है
फूलों से पत्तों से
फूलों से पत्तों से रंगों से
आयी सदाअ

चारों तरफ़
चारों तरफ़
नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर
नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर
ये बर्क़-ए-तजल्ली अंधेरों को चीरती
यहाँ भी तू वहाँ भी तू
ये रोशनी क्या रोशनी

उठाई चिलमन तो देखा जलवा तेरा -२
बढ़ाया क़दम तो मंज़िल तेरी मंज़िल तेरी
उठाई नज़र तो सूरत तेरी सूरत तेरी
भँवरे की गुन-गुन में
भँवरे की गुन-गुन में
कंगन की खन-खन में
आशिक़ के तन-मन में
बिरहन के नैनन में
तानों में सरगम में
तानों में सरगम में
बस तू है तू ही तू

नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर
नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर

दिल की दीवानगी मन की आवारगी तू -२
दूर लेके चल तू
कुछ पूछ ना तू कुछ पूछ ना तू
जिंदगी एक राज़ थी एक राज़ है एक राज़ है
जान कर होगा क्या
जान कर होगा क्या किस ने है जाना
कोई कहे मोहब्बत कोई इबादत
दीवानगी कहें चाहे जुनूँ
दीवानगी कहें चाहे जुनूँ
चाहत ही तेरी अदा

नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर
नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर-उन-अला नूर

ये बर्क़-ए-तजल्ली अंधेरों को चीरती -२
यहाँ भी तू वहाँ भी तू
ये रोशनी क्या रोशनी
नूर-उन-अला नूर-उन-अला

नूर नूर