chadh gaee sar pe ishq mohabbat ve

Title:chadh gaee sar pe ishq mohabbat ve Movie:Chor Machaaye Shor Singer:Sonu Nigam, Anuradha Sriram Music:Anu Malik Lyricist:Tejpal Kaur

English Text
देवलिपि


चढ़ गई चढ़ गई सर पे सर पे इश्क़ मोहब्बत वे
दिल दीवाना दिल से बोले कर मोहब्बत रे रे

पहन के चोला जवानी वाला बदला मेरा रंग वे
ओए होय ओए चढ़ गई ...
इश्क़ मोहब्बत सर पे हाए रब वे
हाँ चढ़ गई इश्क़ मोहब्बत सर पे हाए रब वे
चढ़ गई ...

तेरी खुश्बू से मुझे नशा हुआ
ये सर पे मेरे चढ़ा हुआ इश्क़ वे
यूँ दूर दूर अब ना जा आ पास पास तू आजा
आ धक से सीने लग वे ओय होय होय ओय
चढ़ गई ...

इन बाहों में मैं खो जाऊँ
मैं तेरी तेरी हो जाऊँ इश्क़ वे
और भी इक काम मैं करूँ
ये इश्क़ तेरे मैं नाम करूँ
ले हो गया तेरा सब वे
चढ़ गई ...

इन आँखों ने मेरी नींद चुराई
भोलेपन में मैने जान गंवाई
मुझे चैन न आएए मुझे चैन न आएए
मेरी जान ये जाए हाय हाय
मेरा निकला जाए दम वे
चढ़ गई ...