-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chain mujhe ab aae naa tere binaa jiyaa jaae naa Movie:Tera Chehra (Non-Film) Singer:Adnan Sami Music:Adnan Sami Lyricist:Sameer
female: हूँ हूँ -४
( चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना ) -२
सीली-सीली प्यासी रैना
आके भिगा दे नैना
हो ओ ओ चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
हो
female: हूँ हूँ
बीते दिनों की याद सताती है मन घबराता है रह-रह के
मेरी तनहाई मुझको बुलाती है भाग गया ग़म सह-सह के
कोई मुझे बहलाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
ओ चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
सीली-सीली प्यासी रैना
आके भिगा दे नैना
हो चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
हो
female: हूँ हूँ -२
हर धड़कन में प्यास है तेरी ऐसे में दूर मैं कैसे रहूँ
तुझ बिना दिल का आलम कैसा है तुझसे भला ये कैसे कहूँ
कोई तुझे समझाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
ओ चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
सीली-सीली प्यासी रैना
आके भिगा दे नैना
हो चैन मुझे अब आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
( हो तेरे बिना जिया जाए ना ) -४
हो