chal diyaa dil meraa tod ke

Title:chal diyaa dil meraa tod ke Movie:Fifty-Fifty Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


चल दिया दिल मेरा तोड़ के
यूँ अकेला मुझे छोड़ के
याद रखना मगर बेवफ़ा
तुझको भूलेगा न दिल मेरा

सोचती है तमना मेरी
क्यों बसायी थी दुनियाँ मेरी
क्यों बनाया था वो आशियाँ
आज उठता है जिस से धुआँ
दिल न समझे ये तेरी अदा
याद रखना मगर बेवफ़ा
तुझको भूलेगा न दिल मेरा ...

सोचता है ये दिल क्या हुआ
रात पर दिन का धोखा हुआ
फूल ले कर ये काँटे दिये
क्यों सितमगर सितम ये किये
चाहे मुझको तू जितना भुला
याद रखना मगर बेवफ़ा
तुझको भूलेगा न दिल मेरा ...