chal mere dil laharaa ke chal

Title:chal mere dil laharaa ke chal Movie:Ishara Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


चल मेरे दिल लहरा के चल मौसम भी है वादा भी है
उनकी गली का फ़ासला थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल ...

मैं हूँ राही प्यार का राही मेरी मंज़िल प्यार की गलियाँ
दिल में बसी है हुस्न की सूरत आँखों में दिलदार की गलियाँ
चल मेरे दिल ...

उसकी चाहत उसकी तमन्ना हो तो हो बेकार का सपना -२
घर से निकलना यार से मिलना ये तो कार-ओ-बार है अपना -२
चल मेरे दिल ...