-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chale aa rahe hain wo zulfen bikhere - - rafi
Title:chale aa rahe hain wo zulfen bikhere - - rafi Movie:non-Film Singer:Mohammad Rafi Music:Mohammad Rafi Lyricist:Kunwar Mohinder Singh Bedi
चले आ रहे हैं वो ज़ुल्फ़ें बिखेरे
उजाले से लिपटे हुए हैं अँधेरे
झुकी सी वो उनकी हयाबार आँखें
वो पलकों के साये घनेरे-घनेरे
कभी हो तो जाये मेरे घर चराग़ाँ
कभी आ तो जाओ अँधेरे-अँधेरे
अगर हो सके इनको अपना बना लें
ये पुरकैफ़ लम्हे न तेरे न मेरे