-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chalee meree dulhan kee dolee
Title:chalee meree dulhan kee dolee Movie:Darpan Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
चली मेरी दुल्हन की डोली होय चली मेरी दुल्हन की डोली
साथ है जीवन-साथी क्या करने हैं बाराती
चली मेरी दुल्हन ...
मस्त पवन के ये झोंके संग बन के आज कहार चले
बाबुल के घर से गोरी को ले के साजन के द्वार चले
संग ये बदरिया भी हो ली हो ली
चली मेरी दुल्हन ...
दुनिया दीवानी कहती थी पतझड़ में फूल नहीं खिलते
हटते नहीं परवत रस्ते से धरती आकाश नहीं मिलते
दुनिया है ये कितनी भोली-भाली
चली मेरी दुल्हन ...
फूलों के नहीं अरमानों के मैं हार तुझे पहनाऊँगा
कलियों से नहीं आशाओँ से मैं तेरी सेज सजाऊँगा
मेरे हमराही हमजोली हमजोली
चली मेरी दुल्हन ...