-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chalen jaise havaaen sanan-sanan Movie:Main Hoon Na Singer:Kay Kay, Vasundhara Das Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar
whats up?
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन
जायें तितलियां जैसे चमन चमन
यूंही घूमूं मैं भी मगन मगन
मैं दीवानी दिल की रानी ग़म से अन्जानी
कब डर्ती ःऊं वो कर्ती हूं जो है ठानी
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन
whats up?
say what?
कोई रोके कोई आये
कित्ना भी मुझ को सम्झाये
मैं ना Sउनूं गी कभी
अप्नी हि धुन मैं रह्ती ःऊं
मैं पग्ली हूं मैं ज़िद्दी हूं
कह्ते हैं ये तो सभी
कोई नहीं जाना
के अर्मान क्या है मेरा
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन
जायें तितलियां जैसे चमन चमन
यूंही घूमूं मैं भी मगन मगन
मैं दीवानी दिल की रानी ग़म से अन्जानी
कब डर्ती ःऊं वो कर्ती हूं जो है ठानी
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन
आये हसीना ये तो आये
मुझ को दिखाने अपनी अदायें
मैं भी कुछ कम नहीं, यह
आंखों में आंखें जो डालूं
दिल मैं चुरालूं होश चुरालूं
कोई हो कित्ना हसीं
मेरा हो ग्या वो
जो इक बार मुझ से मिला
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन
जायें भँवरे जैसे चमन चमन
यूंही घूमूं मैं भी मगन मगन
मैं दीवाना मैं अन्जाना ग़म से बेगाना
हूं आवारा लेकिन प्यारा सब ने माना
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन
जायें भँवरे जैसे चमन चमन
यूंही घूमूं मैं भी मगन मगन
चलें जैसे हवायें सनन सनन
उड़ें जैसे परिंदे गगन गगन