chalo achchhaa huaa tum bhool gaye

Title:chalo achchhaa huaa tum bhool gaye Movie:Lakhon Mein Ek (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Nisar Bazmi Lyricist:Fayyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये -२
एक भूल था मेरा प्यार हो साजना

चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये -२

( मैं समझूँगी बावरे नयना, देख रहे थे सपने
हो देख रहे थे सपने ) -२
खो कर सब कुछ खोया, भाग में था ये अपने

चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये
एक भूल था मेरा प्यार हो साजना
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये

मन बगिया में आग भरी थी, फूल कहाँ से खिलते
हो फूल कहाँ से खिलते
एक नदी के दो थे किनारे, कैसे भला फिर मिलते

चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये
एक भूल था मेरा प्यार हो साजना
चलो अच्छा हुआ तुम भूल गये -२