chalo re dolee uthaao kahaar

Title:chalo re dolee uthaao kahaar Movie:Jaani Dushman Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Varma Malik

English Text
देवलिपि


चलो रे डोली उठाओ कहार
पीया मिलन की रुत आई
पी की नगरी ले जाओ कहार
पीया मिलन की रुत आई

जिन नैनों की तू है ज्योती
उन नैनों से बरसे मोती
दावा नहीं है कोई ज़ोर नहीं है
बेटी सदा ही पराई होती
जळी नैहर से ले जाओ, कहार
पीया मिलन की रुत आई

छाई है देखो हरियाली
आई है रुत खुशियों वाली
हर आशा पर्वान () चढ़ी
दिन है दसहरा रात दीवाली
गले डाल बाहों का हार, कहार
पीया मिलन की रुत आई

तन मैके मन तेरी नगरिया
उड़ जाऊँ मैं बनके बदरिया
चाँद नगर को चली चकोरी
प्यासी हूँ मिलन की साँवरिया
मेरे सपने सजाओ, कहार
पीया मिलन की रुत आई

सूनी पड़ी भैया की हवेली
व्याकुल बहना रह गई अकेली
जिन संग नाची जिन संग खेली
छूट गई वो सखी सहेली
अब न देरी लगाओ, कहार
पीया मिलन की रुत आई