-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chalo sajanaa jahaan tak ghataa chale
Title:chalo sajanaa jahaan tak ghataa chale Movie:Mere Humdum Mere Dost Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri
चलो सजना जहाँ तक घटा चले
लगाकर मुझे गले
चलो सजना जहाँ तक घटा चले
सुंदर सपनों की है मंज़िल कदम के नीचे
फ़ुर्सत किसको इतनी, देखे जो मुड़के पीछे
तुम चलो हम चलें, हम चलें तुम चलो
सावन की हवा चले
चलो सजना जहाँ...
धड़कन तुमरे दिलकी, उलझी हमारी लट में
तुमरे तन की छाया, काजल बनी पलक में
एक हैं दो बदन, दो बदन एक हैं
आँचल के तले-तले
चलो सजना जहाँ...
पत्थरीली राहों में तुम संग मैं झूम लूँगी
खाओगे जब ठोकर, होंठों से चूम लूँगी
प्यार का आज से, आज का प्यार से
हमसे सिलसिला चले
चलो सजना जहाँ...