-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chalo tumane kisee ke saath ye ulfat nibhaaee to - - runa laila
Title:chalo tumane kisee ke saath ye ulfat nibhaaee to - - runa laila Movie:non-Film Singer:Runa Laila Music:unknown Lyricist:unknown
चलो तुमने किसी के साथ ये उल्फ़त निभाई तो
मेरा दिल तोड़ कर तुमने नई दुनिया बसाई तो
मुझे इतना बताओ क्या तुम्हारा दिल नहीं तड़पा
मेरी तसवीर अपनी मेज़ से तुमने हटाई तो
नया मौसम हज़ारों रंग ख़ुशियों के बिखेरेगा
करोगे क्या अगर ऐसे में मेरी याद आई तो
ये माना अपने चेहरे पर सजाया है नया चेहरा
किसी सूरत मगर तुमने मुझे सूरत दिखाई तो