chamakate chaand ko tootaa huaa taaraa banaa daalaa

Title:chamakate chaand ko tootaa huaa taaraa banaa daalaa Movie:Awargi Singer:Ghulam Ali Music:Anu Malik Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आअवारगी ने मुझको, आवारा बना डाला

यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था
मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था
मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला
चमकते चाँद को ...

बड़ा दिल्कश बड़ा रँगीन है यह शहर कहते हैं
यहाँ पर हैं हज़ारों घर घरों में लोग रहते हैं
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला
चमकते चाँद को ...