-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chand roz aur meree jaan Movie:Sitamgar Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
softly
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़) -२
(तेरे ग़म के दिन मेरे ग़म के दिन) -२
चले जाएँगे कहा मान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(आँसू अभी ज़रा और है पीना
कुछ दिन इसी तरह और है जीना) -२
ज़्यादा नहीं मेरे हसीं
रहना होगा परेशान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(फिर ज़िंदगी होगी प्यार की ख़ातिर
मरना जीना होगा यार की ख़ातिर)-२
होगा जान-ए-मन अपना मिलन
दिल में अभी ये अरमान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(मैं अभी माँग तेरी भर ना सकूँगा
रुसवाई मैं तेरी कर ना सकूँगा)-२
हाथ खुल जाए दाग धुल जाए
फिर ये हवा है मेहमान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
तेरे ग़म के दिन मेरे ग़म के दिन
चले जाएँगे कहा मान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़