charaar chaaraa mujhe lagataa hai too utanaa pyaaraa

Title:charaar chaaraa mujhe lagataa hai too utanaa pyaaraa Movie:Qayamat Singer:Shaan, Mahalaxmi Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


शा : चरार चारा चारा रा -२
चरार चारा चारा चारा रा चारा रा चारा रा
को : चरार चारा चारा रा -२
चरार चारा चारा चारा रा चारा चारा रा
शा : ( मेरा दिल दिल तू ले-ले
मेरी जाँ जाँ तू ले-ले ) -२
मेरे दिलबर मेरे यारा
तुझे जितनी बार मिला हूँ -२
मुझे लगता है तू उतना प्यारा

म : मेरा दिल दिल तू ले-ले
मेरी जाँ जाँ तू ले-ले
मेरे दिलबर मेरे यारा
तुझे जितनी बार मिली हूँ -२
मुझे लगता है तू उतना प्यारा
शा : मेरा दिल दिल तू ले-ले

शा : तेरे चेहरे में वो क़शिश है
मैं ख़ुद को रोक ना पाऊँ
ओ तेरे चेहरे में वो क़शिश है
मैं ख़ुद को रोक ना पाऊँ
आवाज़ दे कोई मुझको
तेरी जानिब मैं आ जाऊँ
कोई ज़ोर चले ना मेरा -२
मेरे दिलबर मेरे यारा
तुझे जितनी बार मिला हूँ -२
मुझे लगता है तू उतना प्यारा
मेरा दिल दिल तू ले-ले

को : चरार चारा चारा रा -२
चरार चारा चारा चारा रा चारा चारा रा

म : अब मेरी है यही तमन्ना तेरा नाम दीवाना रख दूँ -२
तेरे होंठों पे होंठों का प्यासा नज़राना रख दूँ
सच कहती हूँ मैं तुमसे -२
मेरे दिलबर मेरे यारा
तुझे जितनी बार मिली हूँ -२
मुझे लगता है तू उतना प्यारा

शा : ओ मेरा दिल दिल तू ले-ले
ओ मेरी जाँ जाँ तू ले-ले
मेरे दिलबर मेरे यारा
तुझे जितनी बार मिला हूँ -२
मुझे लगता है तू उतना प्यारा
म : मेरा दिल दिल तू ले-ले
शा : मेरी जाँ जाँ तू ले-ले
म : मेरा दिल दिल तू ले-ले
शा : ओ मेरी जाँ जाँ तू ले-ले
को : चरार चारा चारा रा -२
चरार चारा चारा चारा रा चारा चारा रा