-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
cheharaa apanaa dekhate hain aaine men vo
Title:cheharaa apanaa dekhate hain aaine men vo Movie:Chehara Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
चेहरा अपना देखते हैं आइने में वो वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो
अपनी दुआ में सिर्फ़ मुझको मांगते हैं वो वो
और ये भी मांगते हैं कोई मांगता न हो
गोरे बदन से उनका आँचल ज़रा सा ढलका
जागा मेरे सीने में कोई दर्द हल्का हल्का
मुझको पता है मुझसे वो प्यार कर रहे हैं
फिर भी ना जाने क्यूं कहने से डर रहे हैं
हर लम्हा मेरे बारे में सोचते हैं वो वो
और ये भी सोचते हैं कोई सोचता न हो
खामोश है जुबां लेकिन आँखें बोलती हैं
धड़कन में जो है छुपा वो राज खोलती हैं
उनकी इसी अदा ने दीवाना मुझे कर दिया है
सारे जहां से बेगाना देखो कर दिया है
बस मुझको दिल-ओ-जां से अब चाहते हैं वो वो
और ये भी चाहते हैं कोई चाहता न हो
चेहरा अपना देखते ...