-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhalak rahaa hai nigaahon se pyaar thodaa saa
Title:chhalak rahaa hai nigaahon se pyaar thodaa saa Movie:Dholak Singer:Sulochna Kadam Music:Shyamsunder Lyricist:Aziz Kashmiri
छलक रहा है
छलक रहा है निगाहों से प्यार थोड़ा सा
वो कर गये हैं
वो कर गये हैं हमें बेकरार थोड़ा सा
छलक रहा है
वो कह गये थे के आयेंगे आयेंगे और आ न सके -२
ख़ता हुई जो
ख़ता हुई जो किया ऐतबार थोड़ा सा
छलक रहा है
तुम्हारे सर की क़सम तुमसे प्यार न करते -२
जो दिल पे होता
जो दिल पे होता हमें इख़्तियार थोड़ा सा
छलक रहा है
कहा जो मैंने के हम तुम पे तुम पे जान देते हैं -२
तो हँस के बोले
हु
आ
तो हँस के बोले अभी इंतज़ार थोड़ा सा
छलक रहा है
छलक रहा है निगाहों से प्यार थोड़ा सा