chhalakaa chhalakaa jaam hoon main

Title:chhalakaa chhalakaa jaam hoon main Movie:Aankhen Singer:Alka Yagnik, Javed Music:Jatin, Lalit Lyricist:Praveen Bhardwaj

English Text
देवलिपि


छलका छलका जाम हूँ मैं
होँठों पे रख ले छलकने से पहले
अरे नशा कर ले शराबी बहकने से पहले
छलका छलका ...

भले चाहें सब से छुप कर तू पी
मगर इश्क़ में मय मिला कर तू पी
ये इश्क़ नशा है ये हुस्न नशा है
ये जाम शराबी कहने को नशा है
हो हो सोच ले हर बात तू भी उतरने से पहले
थोड़ी सी तू भी पिला दे उतरने से पहले

जवानी की खिलती बहारों से मिल
मेरे हुस्न के गुलसितारों से मिल
उलझा दे ज़ुल्फ़ें बिखरा दे काजल
इस दीवानी को तू कर ते पागल
हो हो और बहका दे तू मुझ को सम्भलने से पहले
छलका छलका ...

ल ला ला