chham chham chham, rahen donon saath haradam

Title:chham chham chham, rahen donon saath haradam Movie:Neelampari Singer:Geeta Dutt, Chorus, Asha Bhonsle Music:Khurshid Anwar Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


छम छम छम -६
छम छम छम छम
रहें दोनों साथ हरदम
न हो किसी बात का ग़म
छिड़े ऐसा राग, लगे मन में आग, गायें दिल के साज सरगम
रहें दोनों साथ हरदम
हम और तुम तुम और हम -२
छम छम छम -४

जिस दिन से बिछड़ गये हम
मुहे रोज-रोज का ग़म
और तुम कहाँ, और हम कहाँ, मुझे यही सोच हरदम
जिस दिन से बिछड़ गये हम
हम और तुम तुम और हम -२
छम छम छम -४

ये बहार फिर नहीं छायेंगी
ओ नहीं छायेंगी
ये नशीली रात नहीं आयेंगी
ओ नहीं आयेंगी
ये जवानियाँ भी टल जायेंगी
ओ टल जायेंगी
हो टल जायेंगी
तो बस आत रात, करें दिल की बात, ज़रा हँस ले गा ले बालम
रहें दोनों साथ हरदम
हम और तुम तुम और हम -२
छम छम छम -४

मेरे सैयाँ मिल कही खो गये, अब क्या करूँ
किसी और ही के वो तो हो गये, अब क्या करूँ
मेरे भाग जाग कर सो गये, अब क्या करूँ
हाय क्या करूँ
मेरी सूनी रैन, नही आये चैन, मेरे बरसे नैन छमछम
जिस दिन से बिछड़ गये हम
हम और तुम तुम और हम -२
छम छम छम -८