-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhod kar tere pyaar kaa daaman
Title:chhod kar tere pyaar kaa daaman Movie:Woh Kaun Thi Singer:Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor Music:Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन ये बता दे कि हम किधर जायें
हम को डर है कि तेरी बाहों में हम खुशी से न आज मर जायें
मिल गये आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुम ने देख लिये
मिट गये हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इन से कह दो यहीं ठहर जायें
हम को डर है ...
तेरे कदमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर खुश हो मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक खुशी रख दूँ
मेरे हमदम मेरी खुशी ये है
तू नज़र आये हम जिधर जायें
छोड़ कर तेरे ...