-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhod musaafir maayaa nagar - - pankaj mullick
Title:chhod musaafir maayaa nagar - - pankaj mullick Movie:non-Film Singer:Pankaj Mullick Music:unknown Lyricist:unknown
छोड़ मुसाफ़िर माया नगर
अब प्रेम नगर को जाना है
इस दुनिया की सफ़र बड़ी है
जीवन का न ठिकाना है
अब प्रेम नगर को जाना है ...
(आलम सारा जा रहा है
तेरा दिन भी आ रहा है) - २
(प्रेम का सौदा कर ले मुसाफ़िर
पीछे नहीं पछताना है) -२
प्रेम नगर को जाना है ...
(पुत्र पोता कोई न अपना
कोई न अपना कोई न अपना) -२
(माया रथ का झूठा सपना) - २
देख मुसाफ़िर कदम कदम पर
जग का दण्ड चुकाना है
अब प्रेम नगर को जाना है ...