-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhoo lene do naazuk honthon ko
Title:chhoo lene do naazuk honthon ko Movie:Kaajal Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Sahir Ludhianvi
छू लेने दो नाज़ुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
क़ुदरत ने जो हमको बख़्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये
शरमा के न यूँ ही खो देना
रंगीन जवानी की घड़ियाँ
बेताब धड़कते सीनों का
अरमान भरा पैगाम है ये, छू ...
अच्छों को बुरा साबित करना
दुनिया की पुरानी आदत है
इस मै को मुबारक चीज़ समझ
माना की बहुत बदनाम है ये, छू ...