-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhoot jaaen chhoot gayaa teraa saath re
Title:chhoot jaaen chhoot gayaa teraa saath re Movie:Rajdhani Singer:Lata Mangeshkar Music:Hansraj Behl Lyricist:Qamar Jalalabadi
छूट जाएँ ग़म के हाथों से जो निकले दम कहीं
ख़ाक़ ऐसी ज़िन्दगी पर तुम कहीं और हम कहीं
दिन ख़ुशियों के लुट गए ओ साजना
छूट गया तेरा साथ रे
आई जुदाई की रात रे -२
मेरे लिए तूने दुनिया लुटाई
तुझको मिला क्या दर्द-ए-जुदाई
बार-बार अँखियों में घूमे मोरे साजना
पहली मिलन की रात रे
छूट गया तेरा ...
मेरे जहाँ से तेरे जहाँ तक
ऊँची दीवारें सैयाँ हैं आसमाँ तक
कैसे हटाऊँ इन्हें कैसे तेरे पास आऊँ
कैसे कहूँ मैं दिल की बात रे
आई जुदाई की रात ...