chhotaa bachchaa jaan ke na koee aankh dikhaanaa re

Title:chhotaa bachchaa jaan ke na koee aankh dikhaanaa re Movie:Maasoom Singer:Aditya Narayan Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Raj Anand

English Text
देवलिपि


छोटा बच्चा जान के न कोई आँख दिखाना रे
डुबी डुबी डब डब
अक्ल का कच्चा समझ के हमको न समझाना रे
डुबी डुबी डब डब
भोली सूरत जान के हमसे न टकराना रे
डुबी डुबी डब डब
ना धिन धिन्ना ना धिन धिन्ना नाच नचा देंगे
छोटा बच्चा जान के ...

इक दिन देके दो अठन्नियां माँ बोली जा ले आ धनिया
पैसे देके दुकानदार से मैं बोला बाबू दे दो धनिया
बड़ा सा कागज़ ले कर उसने रख दिया उसमें थोड़ा सा धनिया
मैने बोला बाबू बनिया कागज़ बेच रहे या धनिया
कागज़ रखो बाजू में धनिए को रखो तराज़ू में
सुन मेरी बात वो रहा न काबू में
क्या बोला
बोला तुझको बताऊं मैं मैं भी कहां कम था
मैने भी कह दिया बच्चे को ठगता है शोर मचाऊं मैं
उसके बाद हुआ क्या ये भी तो बतलाना रे
उसके बाद
उसके बाद तो जैसे उसका मर गया नाना रे
बीच बजरिया गाया मैने जब ये गाना रे
छोटा बच्चा जान के ...

किशन भइया किशन भइया मेरे आम की गुठली गिर गई
आम को खा गुठली न देख आगे चल पीछे न देख
सीधा सीधा चल वरना पाँव में फंस जाएगी रेत
फिर क्या करे ये घर जा के जब माँ ने मारा रे
चुप क्यूं हो गए बोलो ना
सुन रे छोटू सुन रे हरिया माँ होती ममता की नदिया
डांट के हमको खुद भी रोए खाना दे बढ़िया से बढ़िया
माँ को जा के कभी सुनाना न ये गाना रे
छोटा बच्चा जान के ...