chhotaa saa man hai ye ishq ishq hai

Title:chhotaa saa man hai ye ishq ishq hai Movie:Bas Itna Sa Khvab Hai Singer:Alka Yagnik, KayKay, Roop Kumar Rathod Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Mona Anwar, Goldy Behl

English Text
देवलिपि


छोटा सा मन है मन में सनम है
सनम इक ख्वाब है ख्वाब है बस ख्वाब है
क्या यही इश्क़ है क्या यही इश्क़ है
इश्क़ इक बहता दरिया जो कभी ना थमा
इश्क़ इक ऐसा सपना जो न हासिल हुआ
गर इश्क़ है खुदा तो खुदा दर्द देता है क्यूं
इश्क़ इश्क़ ये इश्क़ इश्क़ है क्या यही है इश्क़ इश्क़ है
छोटा सा मन है ...

आँखों में जो सपना था
लगता कितना अपना था
दिल की नगरी में रहता था
साँसों में फूलों सा खिलता था
छोटा सा मन है ...

इश्क़ पत्ता पतझड़ का जो कहीं ना टिका
इश्क़ आँसू आँखों का जो रुकाए ना रुका
गर इश्क़ है ख़ुदा ...
छोटा सा मन है ...

ये ज़िंदगी कल तेरे नाम थी
खुशी का पैगाम थी
आज न तू है ना तेरा साथ है
तेरा छोड़ा हुआ हर लम्हा पास है
छोटा सा मन है ...