chhotee chhotee raaten lambee ho jaatee hain

Title:chhotee chhotee raaten lambee ho jaatee hain Movie:Tum Bin Singer:Sonu Nigam, Anuradha Paudwal Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि

छोटी छोटी रातें ल.म्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें ...

दीवानों सी हालत है अपनी
पूछो ना क्या चाहत है अपनी
थाम लीं मैने तेरी ये बाहें
इन बाहों में जन्नत है अपनी
फूल सा खिल के महका है ये दिल
फिर तुझे छू के बहका है ये दिल
दिल का क्या है ये तो हर पल बेकरार होता है
जब किसी को किसी से ...

पंछी बन के उड़ता है ये दिल
मिलती है जब सपनों की मंज़िल
सपने तो फिर सपने होते हैं
सच है ये कब अपने होते हैं
जागती आँखें देखा करें सपना
जब कोई दिल को लगता है अपना
ना दिल पे काबू ना खुद पे इख्तियार होता है
जब किसी को किसी से ...

छोटी छोटी रातें ल.म्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें ...

बेताबी का आलम देखा है
तन्हाई का मौसम देखा है
पल पल हलचल होती है दिल में
जबसे तुझको जानम देखा है
प्यार में आखिर क्या नहीं होता
दिल कभी हँसता और कभी रोता
कब दिल पे काबू कब खुद पे इख्तियार होता है
जब किसी को किसी से ...