chhotee see ek kalee khilee thee

Title:chhotee see ek kalee khilee thee Movie:Jurmana Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


छोटी सी एक कली खिली थी
एक दिन बाग में
ज्योत जली थी चिराग में
फिर क्या हुआ कोई जाने ना
जाने ना

(उसे माली ने बड़े प्यार से पाला
मस्त पवन के झूले में डाला) २
आगे कहूँ कह न सकूं
चुप रहूँ रह न सकूं
फिर क्या हुआ कोई जाने ना
जाने ना

(आया बाग में एक फूल वाला
जाने उसने क्या जादू डाला) २
फूल वाले की झोली में
टूट के गिर पड़ी कली
फिर क्या हुआ कोई जाने ना
जाने ना

बाग छोड़ के कहता था कोई
माली की याद में कली बड़ा रोई
कच्चा धागा टूट गया
फूल वाला रूठ गया
फिर क्या हुआ कोई जाने ना
कोई जाने ना