chhotee see hai zindagee apanee kushee se jee

Title:chhotee see hai zindagee apanee kushee se jee Movie:Pocketmaar Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


छोटी सी है ज़िन्दगी अपनी ख़ुशी से जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
बात कैसी ग़म की ख़ुशियों का रस पी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी अपनी ख़ुशी से जी

तू आगे आगे चल पीछे दुनिया को आने दे -२
देख देख दुनिया जो जले जल जाने दे -२
जले जल जाने दे
दुनिया की दोस्ती तेरे किस काम की
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी अपनी ख़ुशी से जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी अपनी ख़ुशी से जी

सुबह हो या शाम तुझे मस्ती से काम हो -२
दिल के सिवा न कभी किसी का ग़ुलाम हो -२
किसी का ग़ुलाम हो
कैसी है ये ज़िंदगी जीना है तो ऐसे जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी अपनी ख़ुशी से जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी अपनी ख़ुशी से जी