chhotee see kahaanee se, baarishon kee paanee se

Title:chhotee see kahaanee se, baarishon kee paanee se Movie:Ijaazat Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


छोटी सी कहानी से, बारिशों की पानी से
सारी वादी भर गयी
न जाने क्यों, दिल भर गया
न जाने क्यों आँख भर गयी

रुकती है चलती है
कभी बरसती है
बादल पे पाँव रख के
बारिश मचलती है आ~ आ~
ल ला~ छोटी सी कहानी से ...

शाख़ों पे पत्ते थे
पत्तों में बूँदे थीं
बूँदों में पानी था
पानी में आँसू था आ~ आ~
ल ला~ छोटी सी कहानी से ...

पहले मिले भी थे
दिल में गिले भी थे
मिल के पराये थे
दो हम्साये थे आ~ आ~
ल ला~ छोटी सी कहानी से ...