-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhotee see zindagee men kyaa pyaar muskuraaye
Title:chhotee see zindagee men kyaa pyaar muskuraaye Movie:Kavi Singer:Talat Mehmood Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
छोटी सी ज़िंदगी में -२
क्या प्यार मुस्कुराये
पूरी न हो कहानी -२
आँखों को नींद आये
छोटी सी ज़िंदगी में
क्या प्यार मुस्कुराये
( चलता रहा मुसाफ़िर
मंज़िल मगर न आई ) -२
( हम खो गये ख़ुशी से
अपनी ख़बर न आई ) -२
फूलों की आरज़ू में -२
काँटे गले लगाये
छोटी सी ज़िंदगी में
क्या प्यार मुस्कुराये
( आँसू बहा के देखा
रोने से फ़ायदा क्या ) -२
( रो-रो के दाग़ दिल के
धोने से फ़ायदा क्या ) -२
ख़ुशियों की हसरतों में -२
क्या-क्या फ़रेब खाये
छोटी सी ज़िंदगी में
क्या प्यार मुस्कुराये