chhotee umar hai meree o rabbaa too hee bachaa

Title:chhotee umar hai meree o rabbaa too hee bachaa Movie:Kaartoos Singer:Jaishri Shivram Music:Bally Sagoo Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


छोटी उमर है मेरी लम्बी कहानियां
झुकती निगाहें मेरी उठती जवानियां
ओ रब्बा तू ही बचा ओ रब्बा तू ही बचा

ना मैं शबाब जानूं हे ना मैं शराब जानूं
छाया है फिर भी नशा
हो रब्बा तू ही बचा

गोरे गालों पे ज़ुल्फ़ों वाली हूँ मैं
थोड़ी सी गोरी थोड़ी काली हूँ मैं
भंवरे आ जाएं पा के खुश्बू मेरी
खिलती चमेली जैसी डाली हूँ मैं
ना मैं शबाब ...

साकी बिना ही दुनिया घूम लेती हूँ
अपनी तरंग में ही झूम लेती हूँ
सबसे छुपा के तन्हाई में तो जी
शीशे में खुद को ही चूम लेती हूँ
ना मैं शबाब ...

ओ रब्बा मैं की करां