chhup chhup ke duniyaa se chal bhaag chalen

Title:chhup chhup ke duniyaa se chal bhaag chalen Movie:Mehboob Mere Mehboob Singer:Anuradha Paudwal, Vipin Music:Ram Laxman Lyricist:Dilip Tahir

English Text
देवलिपि


छुप छुप के दुनिया से कब तक मिलें
चल भाग चलें ओ कहीं भाग चलें
जहां वाले अपनी बला से जलें
चल भाग चलें ...

सुन ले रे मेरे यार तेरा मेरा ये प्यार
सह ना सकेगा ज़ालिम जहां
क्या मैं हालत कहूं तुम बिन रह ना सकूं
दुश्मन लगे हर कोई यहां
यहां नफ़रतें हैं दिलों में पलें
चल भाग चलें ...

तेरी खातिर सनम हँस के सह लेंगे हम
तुमको मगर खो सकते नहीं
रस्में तोड़ेंगे हम ज़िद ना छोड़ेंगे हम
हम जुदा हो सकते नहीं
हमको पुकारें नई मंज़िलें
चल भाग चलें ...

छोटा सा हो जहां हम तुम दोनों कहां
अरमान दिल के पूरे करें
जागी आँख से जो हमने देखें हैं
वो हँसी ख्वाब पूरे करें
आबाद हो प्यार की महफ़िल
चल भाग चलें ...