-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chhupaa lo yoon dil men pyaar meraa
Title:chhupaa lo yoon dil men pyaar meraa Movie:Mamta Singer:Lata Mangeshkar, Hemant Kumar Music:Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा
के जैसे मंदिर में लौ दिये की
तुम अपने चरणों में रख लो मुझको
तुम्हारे चरणों का फूल हूँ मैं
मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रियतम - २
के जैसे मंदिर में लौ दिये की
ये सच है जीना था पाप तुम बिन
ये पाप मैने किया है अब तक
मगर है मन में छवि तुम्हारी - २
के जैसे मंदिर में लौ दिये की
फिर आग बिरहा की मत लगाना
के जलके मैं राख हो चुकी हूँ
ये राख माथे पे मैने रख ली - २
के जैसे मंदिर में लौ दिये की