chhute aseer to badalaa huaa zamaanaa thaa

Title:chhute aseer to badalaa huaa zamaanaa thaa Movie:Devdas Singer:K L Saigal Music:Timir Baran Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


छुटे असीर तो बदला हुआ ज़माना था
न फूल थे न चमन था न आशियाना था

उजड़ चुका जो छोटा सा आशियाना था
वह मिट चुका है फ़िदा जिसपे एक ज़माना था

वह बाग़ ही ना रहा जिसपे नाज़ था मुझको
वह शाख ही न रही जिसपे आशियाना था

किया असीर मुझे लज्जत-ए-असीर ने जब
वह उड़के दामां में आने का एक बहाना था

न पूछ उजड़े नशेमन की दास्तान न पूछ
थे चार तिनके मगर नाम आशियाना था