-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chidiyaa too hotee to mainaa too hotee to Movie:Nayak The Real Hero Singer:Abhijeet, Sanjeevani Music:A R Rahman Lyricist:Anand Bakshi
चिड़िया तू होती तो मैना तू होती तो
पिंजरे में रख लेता उड़ने न मैं देता
लड़की है पर तू हाय मैं क्या करूँ
चिड़िया तू होती तो मैना तू होती तो
लड़की है पर तू हाय मैं क्या करूँ
सीने से लगा ले आँखों में बिठा ले दिल में छुपा ले राजा
चल मुझे घर ले चल बंद कर ले दरवाज़ा
सीने से लगा ले आँखों में बिठा ले दिल में छुपा ले राजा
चल मुझे घर ले चल बंद कर ले दरवाज़ा
आजा कुड़िये आजा
जा-जा मुण्डया जा-जा
चिड़िया तू होती तो मैना तू होती तो
लड़की है पर तू हाय मैं क्या करूँ मैं क्या करूँ मैं क्या करूँ
अभी था ये दिल यहाँ अभी कहाँ चला गया कहो हो
तेरा दिल चला गया मैंने उसे चुरा लिया हो ओ हो
अभी था ये दिल यहाँ अभी कहाँ चला गया कहो हो
तेरा दिल चला गया मैंने उसे चुरा लिया हो ओ हो
तेरी चोरी पकड़ी गई आज तू जकड़ी गई -२
छोड़ूँगा मैं न अब तुझे
आजा कुड़िये आजा
जा-जा मुण्डया जा-जा
चिड़िया मैं होती तो मैन मैं होती तो
पिंजरे में रख लेता उड़ने न तू देता
लड़की हूँ पर मैं हाय मैं क्या करूँ मैं क्या करूँ
तेरे जैसा लड़का हो मेरे जैसी लड़की हो हो
तेरे जैसी लड़की हो मेरे जैसा लड़का हो हो ओ हो
ऐसा हो तो हाय-हाय कुछ भी हो जाये ओ हो हो
कुछ-कुछ मिल जाये कुछ-कुछ खो जाये
फिर आये रातों में आग लगे बरसातों में
खिल जायें मिल जायें दिल दो-चार मुलाकातों में
पागल हो जायें प्यार में
जा-जा मुण्डया जा-जा
जा-जा मुण्डया जा-जा
( चिड़िया तू होती तो मैना तू होती तो
पिंजरे में रख लेता उड़ने न मैं देता
लड़की है पर तू हाय मैं क्या करूँ ) -२
मैं क्या करूँ मैं क्या करूँ
चिड़िया मैं होती तो मैन मैं होती तो
लड़की हूँ पर मैं हाय मैं क्या करूँ मैं क्या करूँ