chin chinaa chinaa ab tere binaa chain kaheen dil paae naa

Title:chin chinaa chinaa ab tere binaa chain kaheen dil paae naa Movie:Aunty No.1 Singer:Kumar Sanu Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


चिन चिना चिना अब तेरे बिना चैन कहीं दिल पाए ना
चिन चिना चिना अब तेरे बिना नींद मुझको भी आए ना
है लगी अगन चूम लूं बदन
आ भी जा मेरी बाहों में इन्तज़ार है कितना प्यार है
देख तो ज़रा मेरी निगाहों में
चिन चिना चिना अब तेरे बिना ...

चैन कहीं दिल पाए ना क्या कहूं क्या हाल था
जान-ए-जां तेरा ख्याल था
आ रही थी तेरी खुश्बू दिल में तेरा ख्याल था
ना कहीं आराम था
होंठों पे बस तेरा नाम था
इक मिलन की आरज़ू थी दूजा ना कोई काम था
चिन चिना चिना अब तेरे बिना ...

आ ज़रा सा प्यार कर लूं बाहों में तुझको उतार लूं
तू है कितनी खूबसूरत
मैं तेरा चेहरा निहार लूं दिलनशी क्या बात है
अपनी मुरादों की रात है
सामने है मेरा दिलबर
कसमों की वादों की रात है
चिन चिना चिना अब तेरे बिना ...