chocolate, lime juice, ice cream

Title:chocolate, lime juice, ice cream Movie:Ham Aapke Hain Kaun Singer:Lata Mangeshkar Music:Ram Laxman Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


Chocolate, Lime Juice, Ice Cream,टौफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उमर का

ये कैसा दीवानापन है क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुशकिल हो गया ख़ुद को कैसे पहचानूँ, मैं पहचानूँ
दिन कटता है कटे न रतियाँ
किस से कहूँ मैं ये सारी बतियाँ
गुड़िया ...

मन में तरंगे उठने लगी हैं ये कैसी, ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अखियाँ ढूँढे सपनों की गलियां
गुड़िया ...