-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:choodee khanakaaee re bolo kaisaa lagataa hai Movie:Yeh Hai Jalwa Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma
चूड़ी खनकाई रे
चूड़ी
बोलो कैसा लगता है
मेहंदी रचाई रे हां मेहंदी रचाई रे
बोलो कैसा लगता है
तेरी चूड़ियों का रंग अच्छा लगता है
तेरी मेहंदी का रंग पक्का लगता है
लाखों में तू इक सनम हो सच्चा लगता है
हाय सच्चा लगता है
चूड़ी खनकाई रे ...
आजा आजा पिया ये सिंगार है किया
तड़पे मेरा जिया इंतज़ार है किया
तेरा ये सिंगार हम चुराएँगे
आज हद से गुज़र जाएँगे
अरे
बिंदिया चमकाई रे बिंदिया
बोलो कैसा लगता है
हो मेहंदी रचाई रे ...
तेरी बिंदिया का रंग अच्छा लगता है
तेरी मेहंदी का रंग ...
लाखों में तू इक ...
चूड़ी खनकाई रे ...
तेरी अंग्ड़ाईयाँ उसपे तन्हाईयाँ
लाई नज़दीकियाँ मिट गईं दूरियाँ
तेरा ये सिंदूर है नसीब अपना
पूरा किया रब ने मेरा सपना
अरे
चुनरी लहराई रे चुनरी
बोलो कैसा लगता है
हो मेहंदी रचाई रे ...
तेरी चुनरी का रंग अच्छा लगता है
तेरी मेहंदी का रंग ...
लाखों में तू इक ...
चूड़ी खनकाई रे ...