choodee sajee hai happy days are here again

Title:choodee sajee hai happy days are here again Movie:Om Jai Jagadish Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan, Sonu Nigam Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


चूड़ी सजी है हाथों में फिर से बजी शहनाई है
मेहंदी रची है पैरों में देखो खुशी घर आई है

happy happy happy happy happy days are here again
कभी ना कभी हाँ करते करते मेरी जां
देखो ना अपनी तो हो गई शादी
महबूबा महबूबा कल तक तेरी थी महबूबा
बन गई देखो आज मेरी भाभी
कोई न कोई तो मिल जाए कहीं
रब सबकी बनाता है जोड़ियाँ
कहीं न कहीं यारों कभी ना कभी
मिट जाएँ दिलों की दूरियाँ
आई देखो आई मेरे घर की लक्ष्मी
घर को स्वर्ग बनाने
मेरे सपनों का मेरी खुशियों का
झिलमिल संसार बसाने
happy happy...

ये दुआ ये दुआ ये है माँ की दुआ
न कभी अब साथ ये छूटे
ना लगे ना लगे इस घर को नज़र
हम से ना अब कभी रब रूठे
हमको कसम है हमको कसम
तेरी ममता पे सब कुछ वार दें
देखके हमको ये दुनिया जले
इक दूजे को इतना प्यार दें
कोई कुछ बोले अब कोई कुछ बोले
हम मानेंगे तेरा कहना
वादा किया ये वादा किया
हमें साथ साथ है रहना
happy happy...