choodiyaan bajaaoon ki bajaaoon kanganaa

Title:choodiyaan bajaaoon ki bajaaoon kanganaa Movie:Muqaddar Singer:Abhijeet, Poornima Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


चूड़ियां बजाऊं कि बजाऊं कंगना
बोल तुझे कैसे मैं जगाऊं सजना
अंग अंग बहके तन मेरा महके मन मेरा बहके
कैसे ये जलन मैं बुझाऊं सजना
चूड़ियां बजाऊं ...

रैना है हाँ मिलने की हाँ फूलों के खिलने की
अब कैसी हाँ दूरी है काहे की मजबूरी है
खोल आँखें देख साजन मेरे जीवन को
चुनरी ज़रा सी ढलकाऊं सजना
बोल तुझे कैसे मैं ...

यूं ना जा हाँ शरमा के हाँ शोलों को भड़का के
प्यारी सी हाँ पप्पी ले हाँ ऐसे न झप्पी ले
चैन आए जान-ए-जानां मेरी धड़कन को
कुंडी दरवाजे की लगाऊं सजना
अंग अंग बहके ...