-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:chor jo kare choree to pakadaa jaae Movie:Yeh Rishtaa Naa TooTe Singer:Alka Yagnik, Manhar Udhas Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anjaan
चोर जो करे चोरी तो पकड़ा जाए
ज़ंजीरों में ज़ालिम वो जकड़ा जाए
अरे वो जो दिल चुराए फिर क्यों न पकड़ा जाए
जिसको कहते हैं तो चितचोर
हो कोई गवाह तो वो पकड़ा जाए
ज़ंजीरों में ज़ालिम वो जकड़ा जाए
अरे वो जो दिल चुराए दुनिया को नज़र न आए
ऐसे चोर पे चले न कोई ज़ोर
चोर जो करे चोरी तो ...
कैसे सुनाऊं मैं उसकी कहानी
अच्छा चैन चुराया ओ हो
नींद चुराई चैन चुराया चल के कोई चाल
फिर सपनों में आता होगा वो दीवाना
सूरत है कैसी ज़रा ये तो बताना
क्या काला है वो ना ना फिर गोरा होगा हाँ हाँ
गोरा होगा लम्बा होगा बिखरे होंगे बाल हाँ बिखरे बिखरे बाल
हाँ ऐसी चोरी कर जाए कोई मचा सके न शोर
चोर जो करे चोरी तो ...
मैं दिल के चोर को पकड़ लिया है
प्यार की ज़ंजीरों में जकड़ लिया है
जेल भेज दूँ ना ना सूली चढ़ा दूँ क्या है तुम्हें मंज़ूर
मेरे दिल के चोर को मैं दूंगी सज़ा
वो तड़पेगा मैं देखूंगी फिर आएगा मज़ा
जो बोलूंगी हाँ हाँ करना होगा अच्छा
जो बोलूंगी करना होगा जीना होगा मरना होगा
तो उमर क़ैद करवा दूं दिल से भाग सके न चोर
चोर जो करे चोरी तो ...