-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chor sipaahee ke jhagade yoon ghoor ghoor ke nihaaraa
Title:chor sipaahee ke jhagade yoon ghoor ghoor ke nihaaraa Movie:Zindagi Ek Juaa/ Life is a Gamble Singer:Kumar Sanu Music:Bappi Lahiri Lyricist:Anjaan
चोर सिपाही के झगड़े में होगी किसकी जीत
चोर किसी के मीत यहाँ न मोर किसी के मीत
यूँ घूर घूर के निहारा न करो
यूँ दूर दूर दूर से इशारा न करो
ऐसी बातें भूल के दोबारा न करो
चारो तरफ़ पहरा लगा है अफ़सरान का
ये वक़्त है मेरे तुम्हारे इन्तहान का
हाँ बहुत कठिन है डगर पनघट की
झटपट भर लाओ जमुना से मटकी
यूँ घूर घूर के ...
( सभी की लेंगे ये बारी बारी ये वर्दी वाले तलाशी लेंगे
हो कोई मजबूरी कोई लाचारी किसी को भी ये ना छोड़ेंगे ) -२
देख के चेहरा दिल की बातें जान लें इनकी आँखें
इनकी गहरी आँखें सीधे सबके दिलों में झाँकें
हरपल हर क्षण सबकी गर्दन सूली पे ( लटकी ) -४
बहुत कठिन है डगर ...