-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
chunaree udee re udee chunaree ude to akh phadake
Title:chunaree udee re udee chunaree ude to akh phadake Movie:Shikaari Singer:Chorus, Abhijeet, Jaspindar Narula Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Sameer
चुनरी
उड़ी रे उड़ी
चुनरी उड़े तो अख फड़के दीवाने की जां तड़पे
जब कोई लड़की देखे तो दिल करे धक धक धक
धक धक धक
चुनरी उड़े तो ...
मेरे रूप रंग में जादू है मेरा अंग अंग मस्ताना
मेरी जिंदड़ी ओ मेरी जान-ए-मन सीने से आके लग जाना
शरबती आँखों में तेरे इन गालों में
मैं उलझ जाता हूं रेशमी बालों में
ऐसे न जा पागल करके दीवाने की जां तड़पे
चुनरी उड़े तो ...
मेरी सोणिये ज़रा करने दे कुछ प्यार व्यार की बातें
तेरे बिना नहीं कटती हैं तन्हाइयों में अब रातें
जागती रहती हूं नींद नहीं आती है
इश्क़ की बेचैनी मुझको तड़पाती है
शोला कोई तन में भड़के दीवाने की जां तड़पे
चुनरी उड़े तो ...