chup chaap akele chhup chhup ke - - talat

Title:chup chaap akele chhup chhup ke - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


चुप चाप अकेले छुप छुप के
मैं गीत खुशी के गाता हूँ
दिल के ज़ख्मों को चील चील
मैं अपना जी बहलाता हूँ

ना भूला हूँ न भूलूँगा
वो दिन जो सपने आज बने
जो आज रूठ कर भूल गये
कल तक वो साथी थे अपने
अपने बेगाने बनते क्यों
जग से ये भेद छुपाता हूँ
अपना जी बहलाता हूँ ...

ज़ख्मी दिल का ये दावा है
बदनाम न होगा प्यार तेरा
एक आह न निकलेगी मूँह से
अब जलने दो संसार मेरा
बेताब हूँ आग बुझाने को
तो नयनन नीर बहाता हूँ
अपना जी बहलाता हूँ ...