chupake chupake sakhiyon se vo baaten karanaa bhool gaee

Title:chupake chupake sakhiyon se vo baaten karanaa bhool gaee Movie:Mahek (Non-Film) Singer:Pankaj Udhas Music:Ali Gani Lyricist:Jameel Mujahid

English Text
देवलिपि


चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
मुझको देखा पनघट पे तो पानी भरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से ...

पहले शायद उसको मेरे चेहरे का अंदाज़ ना था
मुझसे आँखें टकराईं तो खुद पे मरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से ...

सच पूछो तो मेरी वजह से उसको ऐसा रोग लगा
काजल मेहंदी कंगन बिंदिया से संवरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से ...

क्या जाने कब उससे मिलने आ जाऊं इस ख्वाहिश में
छत पर बैठी रहती है वो छत से उतरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से ...