chupake-chupake chhup-chhup ke hotaa hai hotaa hai pyaar

Title:chupake-chupake chhup-chhup ke hotaa hai hotaa hai pyaar Movie:Plan Singer:Kumar Sanu, Sunidhi Chauhan Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Kumar

English Text
देवलिपि


कु : ( चुपके-चुपके छुप-छुप के दिल किसी का होता है
बादलों की बाँहों में चाँद जैसे खोता है
इश्क़ के नशे में दीवाना समाँ हो जाता है ) -२


( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

सु : चुपके-चुपके छुप-छुप के दिल किसी का होता है
बादलों की बाँहों में चाँद जैसे खोता है
इश्क़ के नशे में दीवाना समाँ हो जाता है

कु : ओ
दो : ( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

कु : दिल की इन बातों में हम तो आ जाते हैं
लेकिन हमारी बात में दिल आता नहीं
सु : धड़कनें कहती हैं दिल की ये आदत है
आ जाए दिल ये किसी पे तो फिर जाता नहीं
इश्क़ का ये जादू है -२
कु : ये जादू कौन चलाता है

( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

कु : किसी के वादों पे किसी की क़समों पे
ख़ुद से भी ज़्यादा हम करते हैं क्योँ यक़ीं
सु : यही तो चाहत है यही इबादत है
इनके भरोसे पे ही साँस लेती है आशिक़ी
अब पता हमको चला -२
कु : ये इश्क़ ही दिल धड़काता है

( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

चुपके-चुपके छुप-छुप के
सु : दिल किसी का होता है
कु : बादलों की बाँहों में
सु : चाँद जैसे खोता है
कु : इश्क़ के नशे में दीवाना समाँ हो जाता है


दो : ( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -३