-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:daakiyaa daak laayaa kushee kaa payaam kaheen Movie:Palkon Ki Chhaaon Mein Singer:Kishore Kumar, Vandana Shashtri Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Gulzar
कि : डाकिया डाक लाया -४
डाक लाया -२
ख़ुशी का पयाम कहीं दर्दनाक लाया
डाकिया डाक लाया ...
इन्दर के भतीजे की साली की सगाई है
ओ आती पूरणमासी को क़रार पाई है
मामा आपको लेने आते मगर मजबूरी है
बच्चों समेत आना आपको ज़रूरी है
दादा तो अरे रे रे रे दादा तो गुज़र गए दादी बीमार है
नाना का भी तेरहवां आते सोमवार है
छोटे को प्यार देना बड़ों को नमस्कार
मेरी मजबूरी समझो कारड को तार
शादी का संदेसा तेरा है सोमनाथ लाया
डाकिया डाक लाया ...
व : ऐ डाकिया बाबू
कि : क्या है री
व : छः महीना होई गवा ख़त नहीं लिखीं
कि : ख़त नहीं लिखीं
बोल क्या लिखूँ
व : बस जळी से आने का लिख दे
कि : बिरहा में कैसे-कैसे काटीं रतियाँ -२
सावन सुनाए बैरी भीगी-भीगी बतियाँ
अग्नि की जलन में जले बावरिया
ओ नौकरिया छोड़ के तू आ जाना साँवरिया
आजा रे साँवरिया आजा बैसाख आया
डाकिया डाक लाया ...